श्रीराम विश्वकर्मा
सिंगरौली(खुटार)।।आज सुबह खुटार मार्केट में ओवरटेक के चक्कर मे पुलिस की वाहन डिवाइडर सेजा भिड़ा लेकिन कोई पुलिस कर्मी को चोट नहीं आई।
ज्ञात हो की कई वर्षों से मार्केट में रोड के बीचों बीच गड्ढा बना हुआ है जबकि उस रास्ते से जिले के जिम्मेदार अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है इसके बावजूद उस गड्ढे पर नही पड़ रही,यदि समय रहते इस गड्ढे को नहीं भरा गया तो आज बड़ा हादसा होते होते बचा लेकिन भविष्य में कोई बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीण बताते हैं की ऐसे ही एक गड्ढा सितुल खुर्द के लौआ पूल के पास है जहाँ पे हर रोज एक्सीडेंट होता है।