![]() |
श्रीराम विश्वकर्मा |
सिंगरौली(माड़ा)।। दिनांक 09.09.2019 को पीड़िता द्वारा थाना माड़ा में रिपोर्ट की गई कि राहुल बंसल विन्ध्यनगर का रहने वाला है वह मेरे मौसी कबूतरी का लड़का है।मेरे घर आता जाता था व मुझे बहलाता फुसलाता था बोलता था कि मैं तुमको चाहता हूं तुमसे शादी करूँगा व चार माह हो रहे है।उसे बहला फुसलाकर अपने घर ले गया व उसे अपनी पत्नी बनाकर रखा व उसके साथ प्रत्येक दिन ब्लात्कार करता था वह उससे झूठ बोलता था कहता था कि वह अपने पत्नी को तलाक दे चुका है राहुल बंसल की पत्नी पांच दिन हो रहे है घर आ गयी है।तब राहुल उसे मारपिट कर घर से निकाल दिया है आरोपी के खिलाफ धारा 363,366ए,376(3),376(2)एन,344,496 भा.द.वि. एवम 3/4 पास्को एक्ट मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया है।