दुर्गेश चतुर्वेदी
सिंगरौली।।देवसर मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति कोतरी नदी पर बना पुल हुआ जमींदोज भग गया। लगभग 8,10 गांवो को देवसर पहुँचने के लिए करना होगा परिक्रमा।
रीवा से सिंगरौली जाने वाले यात्रियों का होगा आवागवन ठप्प,जल्दी ही टूटने वाली है देवसर बायपास से खड़ौरा,पुरवा,आमो से बरगवां प्रधानमंत्री सड़क तक।