श्रीराम विश्वकर्मा
सिंगरौली(माड़ा)।। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन व अति. पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर कृपा शंकर द्विवेदी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी माड़ा डी. एन. राज ने 10,000 इनामी जिला बदर आरोपी और एक चोर को माड़ा पुलिस ने किया गिरफ़्तार।
मिक्सर ग्राइंडर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे
दिनांक 05.09.2019 को आरोपी सुनील निवासी कोयलखुद थाना माड़ा रजमिलान बाजार से एक बजाज कंपनी का मिक्सर ग्राइडर किमत 2500/- रुपये का चोरी किया था।
धारा 366/19 ,380,454 भा.द.वि. का मामला पंजीबद्ध कर तलाश शुरू किया जहा पे मुखबिर की सूचना के अनुसार ग्राम अमराचुरी से गिरफ्तार किया गया।
बका लहराते जिलाबदर को पुलिस ने धार दबोचा
दिनांक 07.09.2019 को जिला बदर का आरोपी हरिसिंह उर्फ हरिणायरण सिंह निवासी ढेंका थाना माड़ा जिसका जिला बदर का आदेश कलेक्टर महोदय सिंगरौली द्वारा किया गया था। आदेश उल्लंघन की सूचना मिलते ही सुमन्त ढाबा के पास से बका लहराते हुए माड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
धारा 370/19,188 भा.द.वि. 14 म.प्र.रा.सु.अधि. व 25 (बी) आर्म्स एक्ट ले तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया।