ओम प्रकाश शाह
बैढ़न।।कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मूर्ति विशर्जन करते समय दो युवक पानी में बह गए।एक का शव बरामद कर लिया गया और दूसरा बह जाने के कारण अभी तक नही मिला है।मौके पर पहुँची पुलिस गायब युवक की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगरौली कोतवाली क्षेत्र के म्यार नदी में मूर्ति विषर्जन करते समय पवन सिंह पिता अवधलाल सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी एम.पी.बी. कालोनी निगाही की मौत हो गयी व दूसरा युवक महेश सिंह पिता केपी सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी एम.पी.बी. कालोनी निगाही लापता है।
सीएसपी अनिल सोनकर