श्रीराम विश्वकर्मा
सिंगरौली(मोरवा)।। मुखबिर के सूचना पर टीआई नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में पेड़ताली निवासी अंजनी साकेत के घर पहुँची पुलिस टीम ने चलाये जा रहे जुए के अड्डे को चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए छापा मारा। जहाँ पे 45 हजार 860 रुपये नगदी व ताश के 52 पत्ते सहित 12 जुआरियो को गिरफ्त में लेते हुए आपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के नामअशोक प्रजापति,विनोद केशरी,विनय सिंह,बिट्टू गुप्ता,विष्णु सिंह,अजय विश्वकर्मा,लल्लू रैदास,राजकुमार सिंह,किशोर उर्फ चुन्नू शर्मा,हीरामणि केवट,रंजीत शर्मा,बबली प्रसाद।