सिंगरौली।। कलेक्टर केवीएस चौधरी के द्वारा चितरंगी जनपद पंचायत के भ्रमण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र गीर का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित एएनम से संस्थागत प्रसव की जानकारी ली गई।
मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी तथा बीएमओ को प्रसव कक्ष में साफ साफाई विद्युत व्यवस्था के चुस्त दुरूस्त रखने हेतु निर्देश दिया गया। वही उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन के मरंम्मत कराने तथा शौचालय निर्माण कराने एवं पेयजल व्यवस्था कराने हेतु कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज एसडीएम नीलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।