निवास (सिंगरौली)।।इस समय सिंगरौली जिले में संदिग्ध मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है,आज फिर एक व्यक्ति की रेलवे ट्रेक पर संदिग्ध अवस्था मे शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना सिंगरौली जिले के निवास थाना के अंतर्गत ग्राम परासी का बताया जा रहा है। घटना रेलवे स्टेशन भडसेड़ी के पूर्व 2 किलोमीटर दूरी जंगल परासी आउटर घटित हुआ।मौके पर पहुंची निवास थाने की पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी हुई है।
धर्मेन्द्र शाह
अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक रामजनम रावत पिता सुमेर रावत उम्र 30 वर्ष अपने निजी निवास ग्राम ओबरी गुरमटिया टोला से। महीने पहले रेलवे विभाग में ठेकेदार के अंडर में काम करने गया था। सूत्र बताते हैं की वह चौकीदार पद पर काम कर रहा था।
मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन इस तरह से युवक की संदिग्ध मौत को लेकर कई तरह के चर्चा है,जिस पर निष्पक्ष जांच के बाद ही विराम लग सकता है।सच क्या है जानने के लिए सब की निगाहें अब पुलिस की तफ़सीस पर टिकी है।