धानापुर(चन्दौली)।। इण्डियन ओवरसीज बैंक द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। जिसमें मंगलवार को कस्बा स्थित मदरसा मिस्बाहुल उलूम, केवी ओरिएण्टल विद्यालय, नरौली स्थित वेद पाठशाला में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने और रिश्वत न लेने और न देने के लिए शपथ दिलाई गई।
शाखा प्रबंधक मोइजुर्रह्मान ने लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि देश के आर्थिक, राजनैतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी लोगो को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।
उन्होंने विद्यालयोम के समस्त छात्र छात्राओं और अध्यापकों के साथ प्रतिज्ञा दिलाई कि सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करूंगा, न तो रिश्वत लूंगा और न ही रिश्वत दूंगा, जनहित में काम करूंगा, ईमानदारी का उदाहरण प्रस्तुत करूंगा।
सतर्कता सप्ताह जागरूकता के दौरान मुख्य रूप से विकास चंद्र गुप्ता, मनोज कुमार यादव, रामचंद्र, आचार्य रमेश चंद्र, मौलाना ख़ालिद, मास्टर सलाम खान, आचार्य रमेश द्विवेदी सहित अन्य लोग शामिल रहे।