देवसर कार्यालय,उर्जांचल टाइगर
दिनांक 16/10/2019 को ग्राम पंचायत कुछवाही में सातवीं आर्थिक जनगणना का प्रशिक्षण सुपरवाइजर आकेंद्र कुशवाहा एवं पन्नेलाल गोस्वामी द्वारा दिया गया। जिसमें सभी एनवेटर को आर्थिक जनगणना के एप्लीकेशन के प्रत्येक स्टेप से रूबरू कराया गया तथा पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने की हिदायत दी गई साथ ही आर्थिक जनगणना का शुभारंभ किया गया।