ओमप्रकाश शाह / श्रीराम विश्वकर्मा
सिंगरौली।। जिले में नही थम रहा है बेटियो के शोषण का सिलसिला,आये दिन दरिंदे खुलेआम रेप जैसी घटना को दे रहे है अंजाम।ऐसा लगता है की कायदे-कानून,शासन-प्रशासन ने इन दरिंदो के आगे घुटने टेक दिया हो तभी तो खुलेआम बेटियो का आये दिन हो रहा है शोषण।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के जियावन थाना के खधौली गाँव में शनिवार की दोपहर 4 साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाला किशोर ने बच्ची को बहला- फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गया जहाँ मासूम बच्ची के साथ अत्याचार करके छोड़ कर भाग गया।पीड़िता के परिजनो ने जियावन थाने में शिकायत दर्ज कराते हुये उक्त मामले के बारे में बताया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाप धारा 376,376 बी के तहत मामला पंजीबन्ध करते हुये मासूम बच्ची को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द में भर्ती कराया गया,मासूम बच्ची की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया जहाँ मासूम बच्ची का उपचार चल रहा है।बताया जाता है की उक्त घटने के बाद मासूम बच्ची सदमे में है और डर के जी रही है।