श्रीराम विश्वकर्मा
साशन (सिंगरौली)।। बैढ़न थाना के सासन चौकी क्षेत्र के शिवपहड़ी रोड पर सोमवार की रात्रि करीबन 10 बजे शासकीय स्कूल के पास एक बालू से लदे ट्रक ने जो काफी तेजी से जा रहा था बाइक सवार को ट्रक ने रौंद दिया जिससे बाइक चालक की मौके पे ही मौत हो गयी मृतक व्यक्ति करौटी का बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगो का कहना कि ट्रक की रफ्तार बहुत ज्यादा थी जो अवैध रेत खनन कर उत्तरप्रदेश की ओर जा रहा था जिसकी जानकारी शासन प्रशासन को भी है मगर कोई उचित कार्रवाई नही की जाती। और ऐसे ग्रामीण आये दीन हर रोज अपनी जान गवा देते है।