श्रीराम विश्वकर्मा
माड़ा(सिंगरौली)।।पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन व अति.पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेण्डे के मार्गदर्शन व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मोरवा के निर्देशन मे थाना प्रभारी माड़ा को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब दो अलग अलग जगहो से मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार करीब 1 किलो गाँजा व दो आरोपी मौके पे गिरफ्तार किए गए।
- दिनाक 02/10/2019 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली एक व्यक्ति जिसका नाम रामचंद्र कुशवाहा निवासी कथुरा थाना माड़ा का ग्राम रजमीलान मोड मे अवैध गाँजा को बिक्री करने हेतु तैयार खड़ा है तब थाना माड़ा की पुलिस टीम द्वारा रेड कारवाई कर आरोपी के पास से गांजे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
- दिनाक 02/10/2019 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली एक व्यक्ति जिसका नाम रमेश कुशवाहा निवासी ग्राम अमिलवान थाना माड़ा का ग्राम चौरा मे बाजार मे अवैध गाँजा को बिक्री करने हेतु तैयार खड़ा है तब थाना माड़ा की पुलिस टीम द्वारा रेड कारवाई कर आरोपी के पास से गांजे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।