श्रीराम विश्वकर्मा
बैंढन,सिंगरौली।। नाबालिग लड़की के साथ दुराचार करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने धरदबोचा।
नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी रमेश बैगा पिता राम ब्रिज बैगा उम्र 20 वर्ष निवासी मुड़ बनिया द्वारा नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया।इस मामले मे थाना बैढ़न में आरोपी के खिलाफ धारा-363,366(a),376(3),376(2)n,342,भ द वि 4/6 पास्को एक्ट का कायम कर गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर कार्यवाही शुरू किया और आरोपी को कोतवाली पुलिस ने धरदबोचा।पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।