कार्यालय,उर्जांचल टाइगर
सिंगरौली(बैढ़न)।। जमीनी विवाद को लेकर कोतवाली क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत ख़टखरी गांव में बुधवार सुबह हुए खूनी संघर्ष में भगवान दास साहू की हत्या के आरोपि गोपाल साहू सहित आधा दर्जन सहयोगी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान दास साहू के परिजनों के बयान पर धारा 302, 307, 323, 294, 506, 147, 158,149 के तहत मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी गोपाल साहू घटना के बाद से फरार चल रहा था जिसकी तलाश में पुलिस टीम जगह जगह दबिश देते हुए गुरुवार दोपहर आरोपी को ढूंढ निकाला इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपि जमाहिर,लालचंद,बसन्त,संतोष,अमयलाल को माननीय न्यायालय अभिरक्षा में उप जेल पचौर भेज दिया गया है।