बलरामपुर।।तीन तलाक़ को लेकर सख़्त कानून बनने के बाद बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाने में पहला मामला दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुयासर डायन होने का आरोप लगाकर एक शख्स ने तीन बार तलाक, तलाक कहकर महिला को घर से निकाल दिया है।पीड़ित महिला इसकी शिकायत लेकर महिला थाने पहुंची। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मंगलवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शादी के सालभर बाद ही शुरू हो गया था विवाद
साल 2016 में सबिना आजमी की शादी शंकरगढ़ के शाजिद से हुई। लेकिन सालभर बाद ही रिश्तों में कड़वाहट शुरू हो गया,पीड़ित महिला (सबिना) ने अपनी शिकायत में पुलिस से कहा कि उसकी सास खैरूनिषा, ससुर अब्दूल वाहिद, जेठ मो. शाहिद आए दिन दहेज की मांग करने लगे। साथ ही महिला को डायन कहकर प्रताडित करने लगे।