अंकुर पटेल (विशेष संवाददाता)
वाराणसी।।5/97 एनसीसी हरिशचंद्र पी.जी. कॉलेज, वाराणसी के द्वारा एनसीसी दिवस के अवसर पर शानदार परेड व राष्ट्र निर्माण में एनसीसी कैडेटों की अहम भूमिका पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय परिषर में शानदार परेड का आयोजन एनसीसी के कैडेट (छात्र एवं छात्राओं) द्वारा मनमोहक रूप से प्रस्तुत किया गया व इसके बाद राष्ट्र निर्माण में एनसीसी की अहम भूमिका के विषय पर भी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
एनसीसी मेजर पी के पांडेय ने एनसीसी दिवस के अवसर पर कैडेटों को राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए बताया कि एनसीसी का मुख्य उद्देश्य ही *"एकता और अनुशासन है, जो राष्ट्र के प्रति ईमानदार रहने की प्रेरणा देता है और राष्ट्र को हर प्रकार से समृद्ध की ओर ले जाने का भी संदेश देता है। कुल 15 कैडेटों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रथम स्थान पर कैडेट श्रृंखला शुक्ल ,द्वितीय स्थान सी.एस.एम मोहम्मद ग़ालिब खान व तृतीय स्थान पर एस.उ.ओ अवनीत सिंह रहे।
इस अवसर पर 97 बटालियन के सूबेदार एन.आर.के भाई व सूबेदार आर.के. पाण्डेय उपस्थित रहे।