बलरामपुर।।सामरी थानांतर्गत सेरणदाग में स्कूल बस और बाइक में टक्कर होने के कारण मौके पे दोनो बाइक सवारों की मौत।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की,बस गोपातू स्थित एक प्राइवेट स्कूल की बस से बाइक की टक्कर हुई, जिसमें मौके पर दो लोगों की मौत हो गई और एक बच्ची घायल है।बस में स्कूली बच्चे थे जो सभी सुरक्षित हैं,ड्राइवर फरार है ।