अंकुर पटेल (विशेष संवाददाता)
वाराणसी।।राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नालाजी मे सेमवार को ”उदविकास“ द्वारा एम.बी.ए. के छात्रो को सम्प्रेषण की कला के बारे मे विस्तार से बताया गया। उदविकास की सहायक उपाध्यक्ष मनु वंसल ने छात्रो को प्रबन्धन के क्षेत्र मे सम्प्रेषण की उपयोगिता एवं जरूरत के बारे मे बिस्तार से बताया। उन्होने सही शब्दो मे उच्चारण के महत्व से छात्रो को अवगत कराया खुद पर भरोसा एवं मंच का डर कैसे निकाला जाये इसपर भी उन्होने प्रकाश डाला।कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो0 डा0 बी.बी.सिंह एवं अतिथियो के द्वारा राजर्षि की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कराया गया।प्रो0डा0 डी.बी.सिंह ने अपने स्वागत भाषण मे कम्यूनिकेशन के महत्व पर प्रकाश डाला।मनु बंसल ने छात्रो को इण्टरव्यू देने का सही तरीका भी बताया, साक्षात्कार मे एक उम्मीदवार को कैसे अपने आपको प्रस्तुत करना है इसपर भी छात्राओ की जिज्ञासा को शान्त किया। इस अवसर पर सीनियर बिजनेस एनालिस्ट नितिन कुमार सिंह एव सीनियर कन्सल्ट एवं बिजनेस एनालिस्ट अतुल गर्ग ने भी अपने विचार साझा किये कार्यक्रम का संचालन गरिमा आनन्द ने किया इस कार्यक्रम मे संस्था के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।