श्रीराम विश्वकर्मा
सिंगरौली(बरगवां)।। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन में निर्देश पर नवागत थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा थाना क्षेत्र में स्थित निगरानी गुंडों बदमाशो की परेड कराई गई जिसमें करीब 25 निगरानी गुंडे बदमाश को थाना लाया गया उनकी नवीन फ़ोटो मोबाइल नम्बर बदमाश फाइल में अपडेट की गई साथ ही थान प्रभारी द्वारा एक एक कर वर्तमान में क्या कर रहे है जानकारी ली गई।
थाने के सभी पुलिस स्टॉप से गुंडा निगरानी और बदमाशों को समझाइश दी गई कि समाज की मुख्यधारा से जुड़े और अपराध मारपीट चोरी से दूरी बनाए। यदि भविष्य में अपराध करते है तो उनके खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की जाएगी। जो अच्छा आचरण रखकर कोई अपराध नही करते है तो उनका नाम गुंडा बदमाशो की फाइल से हटाने की पुलिस अधीक्षक से अपील की जाएगी।