सवारी से भरा ऑटो पल्टा मौके पे दो की दर्दनाक मौत कई गम्भीर रूप से घायल।
श्रीराम विश्वकर्मा
सिंगरौली(गढ़वा)।। चितरंगी गढ़वा थाना अंतर्गत चितावल में 20 फूट गहरी खाई में गिरा ऑटो जिसमे मौके पे ही 2 कि दर्दनाक मौत हो गई वही 5 अन्य घायल है जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।