श्रीराम विश्वकर्मा
सिंगरौली(चितरंगी)।।चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत भारी मात्रा में गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।जिसकी कीमत लगभग 50,000 रु बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर चितरंगी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उदय करिहार द्वारा टीम गठित कर बधमदवा नाले के पास घेराबंदी कर आरोपी शहदमन अंसारी उर्फ़ सद्दाम पिता नूर मोहम्मद उम्र 48 वर्ष साकिन आमापडरी थाना चितरंगी को उस समय पकड़ा जब वह गांजे की खेप लेकर इसे बेचने जा रहा था आरोपी के पास से पुलिस ने 4 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त किया है जिसकी कीमत 50,000 बताई जा रही है पुलिस ने अपराध 320/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।