श्रीराम विश्वकर्मा
सिंगरौली(बैढ़न)।। कोतवाली पुलिस ने लूट, डकैती, व मारपीट के अलग अलग मामले में 4 वर्षो से लगातार फरार चल रहे आरोपि प्रदीप शर्मा पिता राम करण शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी जरौंधा,अजीत उर्फ बंटी शर्मा पिता राम अवध शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी जरौंधा,शेख अनवर उर्फ़ बाबू पिता शेख लल्लू उम्र 28 वर्ष निवासी टाकीज चौराहा बैढ़न,सबीना बेगम उर्फ सोना पति मो.सलीम खान निवासी गनियारी थाना बैढ़न के त्योहार के तारतम्य में घर आये हुए है जो फिर से फरार होने की फिराक में है की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडेय द्वारा एक टीम गठित कर वारंटियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया।
सिंगरौली(बैढ़न)।। कोतवाली पुलिस ने लूट, डकैती, व मारपीट के अलग अलग मामले में 4 वर्षो से लगातार फरार चल रहे आरोपि प्रदीप शर्मा पिता राम करण शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी जरौंधा,अजीत उर्फ बंटी शर्मा पिता राम अवध शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी जरौंधा,शेख अनवर उर्फ़ बाबू पिता शेख लल्लू उम्र 28 वर्ष निवासी टाकीज चौराहा बैढ़न,सबीना बेगम उर्फ सोना पति मो.सलीम खान निवासी गनियारी थाना बैढ़न के त्योहार के तारतम्य में घर आये हुए है जो फिर से फरार होने की फिराक में है की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी अरुण पांडेय द्वारा एक टीम गठित कर वारंटियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया।
अपराध क्रमांक 1401254/16 , 514/16 , 157/15 में जारी स्थायी वारंटियों को अलग अलग जगह से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय समक्ष पेश किया गया।