श्रीराम विश्वकर्मा
सिंगरौली(माड़ा)।। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा घोषित 2500 रुपये इनाम के आरोपी को माड़ा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिमन्यु द्विवेदी के देख रेख में दुष्कर्म के फरार चल रहे आरोपी रामअवतार शाह को किया गिरफ्तार। आरोपी युवती को शादी का झांसा देकर लगातार एक साल तक युवती से करता रहा दुष्कर्म मना करने पर जान से मारने की देता था धमकी।