श्रीराम विश्वकर्मा
सिंगरौली(बरगवां)।।आज बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम तेलदह में छठी के कार्यक्रम में रविचंद साकेत पिता मंगरु साकेत निवासी पोड़ी नौगई द्वारा तेज आवाज में डीजे साउंड बजा रहा था। बरगवां थाना उपनिरीक्षक बालेन्द्र त्यागी द्वारा मौके से डीजे वाहन एवम वाहन चालक को गिरफ्तार कर 453/19 धारा 188 ता. हि. मामला पंजीबध्द किया गया।
5 डीजे साउंड बॉक्स , 1 जनरेटर , 2 नग एम्पलीफायर, पिकप वाहन क्रमांक UP 64 H 6867 डीजे एवं मिक्सर मशीन को जप्त किया गया।