बैढ़न कार्यालय
सिंगरौली। बैढ़न थाना के बलसोता चौकी क्षेत्र के बरन पुल के पास एक युवक की ट्रेन की झपेट में आ गया जिससे युवक की दर्दनाक मौत गयी,घटना स्थल पर पहुँची बलसोता पुलिस ने अज्ञात शव का अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा तैयार करने के लिए पोस्टमॉडम हॉउस भेजा ।