जयंत।। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोयला माफियाओं के ऊपर बड़ी कार्यवाही करते हुए कोयला लोड ट्रैक्टर को जयंत चौकी पुलिस ने किया जप्त। ज्ञात हो कि उर्जान्चल टाइगर ने कोल माफियाओं के कारनामों और सुरक्षा में लापरवाही को एक्सपोज करते हुए जयंत गोलाई रोड : देखिए कैसे होता है कोयला का काला खेल! शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
पकड़े गए कोयला लदे ट्रैक्टर के कागजात जिसमें कई कमियाँ है।
नेतागिरी की आड़ में कोयले का काला कारोबार?
सूत्रों की माने तो कोयला लदी ट्रैक्टर स्थानीय छुटभइए नेता का है,जो नेतागिरी की आड़ में कोयले का काला कारोबार करता है। राजनीति पार्टियों को ऐसे छुटभइए नेताओं से परहेज़ करना चाहिए क्योंकि दबी जुबान मे ही सही लोगों के बीच जयंत क्षेत्र में यह खूब चर्चा का विषय बना हुआ है,जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो रहा है। ऐसे नेताओं की कारगुजारी का खामियाज़ा पार्टी को आने वाले नगर निकाय चुनाव पर होगा इससे इंकार नहीं किया जा सकता।
जयंत गोलाई रोड : देखिए कैसे होता है कोयला का काला खेल!