विनोद कुमार सिंह
कई महीनों से जला हुआ टेलर का खड़ा है जिससे आज एक बाइक सवार अचानक से उसकी बाइक स्लिप हो जाने से सीधे टेलर के अंदर जा घुसा जिससे बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जला हुआ टेलर पिछले कई महीनों से एनएच 39 रोड पर खड़ा है जहां पर जहां पर डीएवी पब्लिक स्कूल CWS का मेन गेट उर्जांंचल टाईगर का ऑफिस अंग्रेजी शराब दुकान संचालित है यहां पर हर समय काफी भीड़-भाड़ रहता है बच्चों के स्कूल खुलने के समय और बंद होने के समय समय काफी भीड़ होता हैं। अगर जल्दी ही इस टेलर को यहां से नहीं हटाया गया तो किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है।
हम बहुत जल्द टेलर को वहां से हटवा देंगे अभी टेलर को हटाने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है जैसे ही व्यवस्था हो जाएगी टेलर वहां से हटवा दिया जाएगा।
महेन्द्र सिंह पटेलचौकी प्रभारी जयंत