सराहनीय कार्य के लिए थाना के अधिकारियों-कर्मचारियोंको पुरस्कृत करने की घोषणा।
विनोद सिंह
नवानगर(सिंगरौली)।।एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली आए रीवा ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर ने नवानगर थाने का औचक निरीक्षण किया।
नवानगर(सिंगरौली)।।एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली आए रीवा ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक चंचल शेखर ने नवानगर थाने का औचक निरीक्षण किया।
नवानगर थाने में पुलिस महानिरीक्षक ने पहुचते ही परेड की सलामी ली। उसके पश्चात थाने के समस्त रिकार्ड को बारी-बारी से निरीक्षण कर दुरुस्त पाएं गए सभी रिकार्डों के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश प्रताप(यू.पी.)सिंह सहित सभी स्टाफों की सराहना की।वहीं पर अच्छे कार्यो के लिए थाना प्रभारी,उपनिरीक्षक,सहायक निरीक्षक,प्रधान आरक्षक,आरक्षक सहित परेड में सम्मिलित सभी कर्मचारियों को एक-एक हजार रुपए की पुरस्कृत करने की घोषणा किए।
निरीक्षण के दौरान सीसीटीएनएस में सराहनीय कार्य के लिए महिला आरक्षक राखी मिश्रा एवं एमएलसी रजिस्टर के सराहनीय कार्य के लिए प्रधान आरक्षक इंद्रेश कुमार पाण्डेय को बधाई देते हुए पुरस्कृत करने घोषणा की।