ब्यूरो,उर्जांचल टाइगर
उत्तर प्रदेश,सोनभद्र जिले के एक महिला पुलिस ने पेश कि मानवता की मिसाल। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों 16-11-2019 जिले के थाना राबर्ट्सगंज अन्तर्गत तेन्दु पुल के पास लावारिस बच्चे के मिलने की सुचना पर उ.नि. शिवानी मिश्रा थाना रा.गंज मौके पर पहुंच कर, बच्चे को जिला अस्पताल सीएनसीयू मे भर्ती कराया। इस बात कि हर जगह भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।