अंकुर पटेल (विशेष संवाददाता)
वाराणसी। उदय प्रताप स्वायत्तशासी महाविद्यालय मे सेमिनार कक्ष मे मंगलवार को “डू यू स्पीक इंग्लिश ” बिषयक सेमिनार का आयोजन किया गया इस मौके पर न्क्भ्टप्ज्ञ।ै संस्था से मनु वंसल, अतुल गर्ग, और नितिन सिंह मुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियो के द्वारा राजर्षि जी की चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वजलन कर कराया गया । इस मौके पर वकमता मनु वंसल ने कहा कि आज के दौर मे लोगो को डिग्री तो हासिल हो जाती हे इंग्लिश तो बहुत से लोग जानते हैं पर उन्हे किसी भी साक्षात्कार मे अपने आप को कैसे प्रस्तुत करना है कैसे इंग्लिश मे बात करना है,यह मालूम नही होता।इस सेमिनार मे एक एक छात्रो को बोलना सिखाया।इस मौके पर दूसरे वक्ता अतुल गर्ग ने छात्रो को शिक्षा ग्रहण करने के बाद किसी कम्पनी मे साक्षात्कार के समय कैसे अपने आप को प्रस्तुत करना होगा उन्होने विस्तार से नसीहत दी।नितिन सिंह ने भी अपने विचार साझा कर छात्रो को नसीहत दी।इस सेमिनार मे उदय प्रताप कालेज के छात्र नेता महामंत्री शिवम सिंह बाबू, विवेकानन्द सिंह, उपाध्यक्ष अमन सिंह ने अहम भूमिका निभाई।