ओम प्रकाश शाह
सिंगरौली।। बैढ़न ताइक्वांडो संघ की नई एकेडमी का एडिशनल एसपी प्रदीप शिंडे ने फीता काटकर किया शुभारम्भ।जिले का नाम रोशन करने वाले बच्चों को एडिशनल एसपी प्रदीप शिंडे ने गोल्ड मेडल पहनाते हुये बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना।
ताइक्वांडो संघ के बच्चों ने 17 गोल्ड जीता व जिले का नाम रोशन किया,कई सुविधाये न होने के बाबजूद बच्चे लगातार मेहनत कर रहे है व अच्छा खेल रहे है - फरदीन खान
- फरदीन खान द्वारा कार्यक्रम में मौजूद लोगो व पत्रकारो को माला पहनाकर किया गया स्वागत ।
- कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो ने बच्चों को आशिर्वाद देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी प्रदीप शिंडे,कोच आशीष,सद्दाम खान,शाहनवाज खान,रेहाना सिद्दीकी,रानी अग्रवाल,मनोरमा शाहवाल,ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानु आदि लोग मौजूद रहे।