अंकुर पटेल (विशेष संवाददाता)
शहीदों के सरताज शहीद उधम सिंह जी महाराज साहब का 120 वीं जयंती प्रकाशोत्सव पर 32 फायर की राष्ट्रीय सहज शानदार सलामी उदय नारायण सिंह चेयरमैन "शहीद उधम सिंह मदर इंडिया धर्मनिरपेक्ष ट्रस्ट" व शहीद उधम सिंह समिति के नेतृत्व में पुलिस लाइन से आए नौजवान पुलिस फोर्स ने गिरजाघर रामापुरा पंचमुहाने पर सलामी व गार्ड ऑफ ऑनर दिया। विराट धार्मिक मेंला व राष्ट्रीय एकता सम्मेलन व सर्वदलीय सभा श्री सुखदेव सिंह बाबा जी हेड ग्रंथि गुरुद्वारा गुरुबाग़ के अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम खुशहाली आनंद मंगल कीर्तन भजन वेद पाठ,कुरान पाठ, बाइबल पाठ, गुरु ग्रंथ की वाणी गुरु द्वारा निजीबाग़ व गुरुबाग से आए रागी जत्था ने किया। चौराहा पर धूमधाम से हजारों की संख्या के बीच कार्यक्रम संपन्न हुआ। सभा में सर्व सम्मत से शासन द्वारा चल रहे संस्थापक बालमुकुंद सिंह की आदमकद मूर्ति लगाने के लिए नववर्ष भारतवासी प्रवास के दौरान स्वीकृत कर प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री से उद्घाटन कराया जाय। सभा का संचालन उदय नारायण सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रभात वर्मा ने किया।