ओम प्रकाश शाह
बैढ़न।। कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बैढ़न क्षेत्र से विगत 3 माह में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई (1) अपराध क्रमांक 660/19 धारा 379 भादवि फरियादी सीताशरण शाह निवासी ग्राम पिपरा कुरंद की मोटरसाइकिल हीरो होंडा क्रमांक एमपी ६६ एमडी ७९८९ (2) अपराध क्रमांक ६७४/१९ धारा ३७९ भादवि फरियादी मोहम्मद अकील निवासी कुंदन एजेंसी के पास बैधन की हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी ६४ यस ४१०३ (3) अपराध क्रमांक ८५८/१९ धारा ३७९ भादवि फरियादी मनोज कुमार जायसवाल निवासी ग्राम कुम्हिया थाना माडा की न्यायालय परिसर बैढ़न के सामने से चोरी गई मोटरसाइकिल होंडा ड्रीम युगा क्रमांक एमपी ६६ एमडी ०८१२ (४) अपराध क्रमांक ८५९/१९ धारा ३७९ भादवि फरियादी संजय कुमार जायसवाल निवासी बिलौंजी की मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक एमपी ६६ एम ६२७३ (५) अपराध क्रमांक ८६०/१९ धारा ३७९ भादवि फरियादी बुद्ध सागर शाह निवासी कंजी की मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस क्रमांक एमपी ५३ १८१५ कुल कीमती २,५०,००० रुपए की अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी कर ली गई थी। उक्त चोरी की वारदातों को चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिंगरौली अभिजीत रंजन द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर अनिल सोनकर एवं नगर निरीक्षक कोतवाली बैढ़न अरुण कुमार पाण्डेय को चोरी के खुलासे हेतु निर्देशित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देशानुसार कोतवाली बैढ़न पुलिस द्वारा लगातार सुराग रस्सी कर मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपीगण (१) अख्तर अंसारी पिता कासिम अंसारी उम्र २६ वर्ष निवासी शांति मोहल्ला गनियारी (२) हकीम उर्फ पपुल्ला पिता मोहम्मद यूसुव खान उम्र २७ वर्ष निवासी हिरर्वाह(3) मोहम्मद कलीम पिता मोहम्मद अलाउद्दीन उम्र २८ वर्ष निवासी हिरर्वाह (४) गोपी गुप्ता पिता सुदर्शन गुप्ता उम्र २६ वर्ष निवासी गनियारी (५) सुधीर विश्वकर्मा पिता सत्यनारायण विश्वकर्मा उम्र २८ वर्ष निवासी सिंपलेक्स कॉलोनी विंध्यनगर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो उक्त आरोपीगण द्वारा गिरोह बनाकर उक्त चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया गया। पूछताछ पर आरोपीगण द्वारा अपने शौक को पूरा करने के लिए उक्त चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।आरोपीगण चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथ एक मोटरसाइकिल मकैनिक आरोपी सुधीर विश्वकर्मा निवासी सिंपलेक्स कॉलोनी विंध्यनगर को रखा गया था। आरोपीगण चोरी की गई मोटरसाइकिलों को नंबर प्लेट बदलकर अन्य गाड़ियों का नंबर प्लेट लगाकर इस्तेमाल करते थे।अनुसंधान के आधार पर प्रकरण में धारा ४२०,३४ भादवि बढ़ाई गई है। पकड़े गए आरोपियों में से गैंग लीडर आरोपी हकीम उर्फ पपुल्ला शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध एक दर्जन से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध तथा कोतवाली बैढ़न में निगरानी सूची में सूचीबद्ध है।आरोपी अख्तर अंसारी भी शातिर चोर है जिसके विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मामले पंजीबद्ध हैं।पकड़े गए आरोपियों से अन्य प्रकरणों के संबंध में भी पूछताछ जारी है तथा अन्य मामलों का खुलासा होना संभावित है। उक्त चोरी की वारदातों का खुलासा पुलिस अधीक्षक सिंगरौली अभिजीत रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर अनिल सोनकर के दिशा निर्देशन में कोतवाली टीम द्वारा किया गया है।
टीम में इनका रहा सराहनीय योगदान
घटनाक्रम खुलासे में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय,गोभा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रामजी शर्मा,सहायक उपनिरीक्षक उग्रभान वर्मा,प्रधान आरक्षक अरविंद द्विवेदी,प्रधान आरक्षक रमेश कुमार मिश्रा,प्रधान आरक्षक दीप नारायण,प्रधान आरक्षक संतोष वैश्य,आरक्षक संदीप सिंह,महेश पटेल,पंकज सिंह,श्याम सुंदर वैश्य,प्रवीण सिंह,मोहम्मद कौसर की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही हैं।