धर्मेंद्र शाह
महिला बाल विकास परियोजना देवसर अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के शतप्रतिशत क्रियान्वयन के उद्देश्य से परियोजना स्तर पर मातृ वन्दना योजना सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परियोजना अधिकारी श्रीमती कंचनमाला पाण्डेय के द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत, मातृ वंदना सप्ताह कार्यक्रम के मुख्य उद्येश्यों के बारे में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं जनमानस को जानकारी देते हुए बताया गया कि योजना का मुख्य उद्येश्य जन मानस में जागरूकता में वृद्धि लाना, योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाना, लंबित किश्तो का भुगतान करना एवं सुधार हेतु लंबित प्रकरणों का निराकरण करना, जिला/परियोजनाओं के मध्य योजना के क्रियान्वयन में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा विकसित करना, जिलो / परियोजनाओं के द्वारा किए गए अनुकरणीय प्रयासों को सामने लाना है साथ ही मातृ वंदन सप्ताह कार्यक्रम अंतर्गत प्रतिदिन की निर्धारित थीम्स के अनुसार आज दिनांक 04.12.2019 को पंजीयन दिवस का आयोजन किया गया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अभियान के रूप में गृह भेंट कर नवीन पात्र हितग्रहियों का चिन्हा्ंकन कर पंजीयन किया गया। इस अवसर पर अवनीश पाठक, प्रदीप उपाध्याय (परियोजना सहायक) महिला एवं बाल विकास परियोजना देवसर, समस्त पर्यवेक्षक और समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहें।