अंकुर पटेल (विशेष संवाददाता) सहयोगी हरिबाबू श्रीवास्तव "अन्नू"
आर्यमहिला हितकारिणी महा परिषद द्वारा आर्यमहिला पी,जी, कालेज व आर्यमहिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में हैदराबाद एवँ संभल की घटना से मर्माहत होकर विद्यालय परिषर से सैकड़ो छात्राओं के साथ अध्यापक अध्यापिकाओं के उपस्तिथि में विद्यालय के प्रबन्धक शशिकान्त दीक्षित एवँ नागर मल की शह प्रबन्धक श्री मति पूजा दीक्षित की अगुवाई में एक कैंडल मार्च निकाला जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ आजाद पार्क लहुराबीर तक गया जहाँ सभी ने प्रार्थना सभा की व मृतक की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई वही विद्यालय की शह प्रबन्धक पूजा दीक्षित ने बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की सरकार से मांग की और अपराधियों को तत्काल फाँसी की सजा की मांग की ताकि महिलाओं पर इस तरह का जुर्म करने वाले कई बार सोचे कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से अंजना दीक्षित ,शिल्पा गुजराती सहित बड़ी संख्या में विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित थे।