उर्जांचल टाईगर कार्यालय
बैढन(सिंगरौली)।। प्रिज्म सीमेंट कंपनी के अधिकारी सतीष शाहु ने ग्राहक सम्मेलन का आयोजन कर एप का लांचिंग किया। उन्होने बताया की प्रिज्म सीमेंट भारत की एक अग्रणी बिल्डिंग मैटेरियल कंपनी है तथा इसने उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश एवं बिहार में सर्वोत्तम सीमेंट की श्रेणी में अपना मुकाम बना लिया। आज के तकनीकी युग में प्रिज्म सीमेंट कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल ऐप की शुरुआत कर एक नया कदम बढ़ाया। अब निर्माण कार्य करते हुए ग्राहक घर बैठे ही एप के द्वारा सीमेंट की खरीदी व कंपनी के सिविल इंजीनियर की तकनीकी सहायता का घर बैठे ही इस्तेमाल कर सकते हैं।