बैढ़न।।सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत पडरी में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर फाइनल मैच गोरबी एवं पड़री के बीच खेला गया, जिसमें गोरबी क्रिकेट टीम विजई हुई।
विजेता टीम के खिलाड़ियों को कांग्रेस नेता अमित द्विवेदी द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। कांग्रेस नेता ने कहा कि कई वर्षों से ग्राम पड़री में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता रहा है ऐसे में इस गांव में मिनीं स्टेडियम आवश्यकता महसूस हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि खेल यदि खिलाड़ी भावना से खेला जाता है तो स्वस्थ मन स्वस्थ शरीर और पॉजिटिव ऊर्जा मिलती है जिससे लोगों के बीच सामंजस्य एवं प्रेम व्यवहार बढ़ता है।
इस अवसर पर पडरी गांव के गणमान्य लोग, जिले के जनप्रतिनिधियों,ग्रामीणों सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहें।