धर्मेंद्र शाह
सिंगरौली।। पत्रकार कार्यकर्ता संघ मध्य प्रदेश का प्रांतीय अधिवेशन 23 फरवरी को गोमती पैलेस नवानगर में होगा इस आशय की जानकारी संघ के संभागीय अध्यक्ष उमा कांत द्विवेदी ने दी है।
द्विवेदी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पत्रकारिता का स्वरूप पर कार्यशाला का आयोजन किया गया द्विवेदी के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह की उपस्थिति रहेगी जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमाकांत तिवारी करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे से होगा।
संघ के संभागीय अध्यक्ष रमाकांत द्विवेदी के अनुसार इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता के क्षेत्र में महिला पत्रकारों को जागरूक करना है। जिले के कलमकारों एवं गणमान्य नागरिक से उपस्थित का आग्रह किया है।