कन्हैया सोनी
बलरामपुर।। छत्तीसगढ़ में बीते सोमवार को नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात में नक्सलियों ने रोड कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे 7 वाहनों में को आग के हवाले करके पूरी तरह से जला दिया। घटना छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा के पास सोमवार को हुई है।ज्ञात हो कि एक हफ्ते पहले ही छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए थे।
बलरामपुर जिले का बदरचुंआ क्षेत्र झारखंड की सीमा से सटा हुआ है। यह इलाका नक्सल प्रभावित है। इसलिए पूरी संभावना जताई जा रही है कि नक्सलियों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। पूर्व में भी नक्सलियों द्वारा इस क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की जा चुकी है। वाहनों को आग के हवाले किए जाने की सूचना मिलते हीे बलरामपुर एसपी समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
सरगुजा रेंज के आईजी आरएल डांगी ने घटना के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि
नकस्लियों ने सामरी थाने के अधीन कैंप के पास रोड कंस्ट्रक्शन कार्य में लगे 7 वाहन फूंक डाले हैं। डांगी के मुताबिक जिस जगह नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, वह झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा के पास स्थित है। ये घटना सोमवार तड़के हुई है।
Surguja range IG RL Dangi: Naxals set ablaze 7 vehicles that were being used for construction of a road near Bandarchua camp under Samri police station limits, at Jharkhand-Chhattisgarh border, earlier today. pic.twitter.com/TncYTQ6NRK— ANI (@ANI) February 17, 2020