कन्हैया सोनी / सैफ अली
बलरामपुर।।जिले में हादसे का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा,एक बार फिर से बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना अंतर्गत गिरजा मोड़ के पास दर्दनाक हादसा घटित हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी,जिसमें बाईक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा देखने को मिली की तीन युवकों की मौत और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।इसके एक दिन बाद शंकरगढ़ थाना के गीरजापुर मोड़ के पास एक ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार और एक महिला और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद सभी घायलों ट्रक के नीचे फंस गए थे जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। सभी घायलों को पुलिस ने तत्काल पिकअप वन से शंकरगढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवा दिया,तीन घायलों का उपचार जारी है। सभी घायल हराटोली निवासी बताए जा रहे हैं।