बलरामपुर से कन्हैया सोनी # सैफ अली
मौसम में अचानक हुये परिवर्तन के कारण जिले के कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि के परिणाम स्वरूप विकासखण्ड रामचन्द्रपुर एवं बलरामपुर में फसलों एवं सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है।
कलेक्टर ने ओलावृष्टि के कारण प्रभावित कंचनपुर,कमलपुर,तामेश्वनगर,पुरूषोत्तमपुर पहुंचकर क्षतिग्रस्त खेतों का अवलोकन किया तथा किसानों से की चर्चा।कलेक्टर ने किसानों को चर्चा करते हुए कहा कि आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है, प्रशासन के द्वारा नियमानुसार दी जाएगी क्षतिपूर्ति।
आपको बता दे की ,बीते चार पांच दिनेो से बलरामपुर जिले मे भारी बारिश के कारण किसानो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा और सब्जी की खेती से भारी नुकसान हुआ है।किसानो को और सोसाइटी कि हजारों बोरिया धान पानी से भीग चुकी है।