थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि कोरोनावायरस संक्रमित एक चीनी महिला को फ्लू और एचआईवी के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं को मिला कर दिया गया। इससे महिला की सेहत काफी सुधर गई।
‘कोरोनावायरस की दवा एंटी वायरल दवाओं के कॉम्बिनेशन से बनी’
महिला का इलाज करने वाले थाई डॉक्टर क्रिएंगसक एटिपोर्नवानिच ने रविवार को मंत्री के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि 71 वर्षीय बीमार महिला को एंटी-वायरल दवाओं के कॉम्बिनेशन से बनी दवा के इलाज से फायदा हुआ।48 घंटे के भीतर महिला कोरोनावायरस पॉजीटिव से निगेटिव हो गई।
इस दवा को फ्लू और एचआईवी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली एंटी-वायरल के कॉकटेल से बनाया गया है। डॉक्टर क्रिएंगसक ने कहा कि इलाज के 48 घंटे बाद हुए लैब टेस्ट में महिला में वायरस नहीं पाए गए। वहीं इलाज के मात्र 12 घंटे बाद ही महिला बिस्तर से उठ गई थी। डॉक्टर ने दवाओं की कॉकटेल को बनाने के लिए ओस्टेल्टामिविर, लोपिनवीर और रटनवीर दवाओं का इस्तेमाल किया गया है।