बंधौरा (सिंगरौली)।। ESSAR बंधौरा में मजदूरों को नौकरी से निकाल दिए जाने के बाद मजदूर आक्रोषित हैं।और नौकरी पर लिए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।इस मामले में कंपनी का अभी कोई पक्ष नहीं आया है के अचानक मजदूरों को क्यों निकाल दिया गया है जैसा धरना दे रहें लोगों का आरोप है।