आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप यह ख़बर जरूर पढ़ें। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। बारहवीं और स्नातक युवा इन पदों के लिे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी 2020 से शुरु हो रही है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 मार्च 2020 है। वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक कीजिए।
संस्था का नाम - मध्य प्रदेश हाईकोर्ट
पद नाम - 1. पर्सनल सेक्रेटरी
2. कम्प्यूटर ऑपरेटर
3. असिस्टेंट ग्रेड III
शैक्षिक योग्यता
1. पर्सनल सेक्रेटरी के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है। साथ ही अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 100 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग आना जरूरी है।उम्मीदवार को कम्प्यूटर की जानकारी होना भी अनिवार्य है।
2. कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदों के लिए उम्मीदवार का कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है।साथ ही उम्मीदवार ने बीसीए की डिग्री भी ली हो।
आयु सीमा
पुरुष उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2020 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए और महिला उम्मीदवारों की आयु 18 से 45 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 595.30/ और एससी/दिव्यांगजनों को भी 395.30/ रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
पदों की संख्या - 19
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरु होने की तारीख- 26 फरवरी 2020
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 16 मार्च 2020
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं।