सिंगरौली(मोरवा)।।बीते दिन सोमवार की रात नगर निगम मोरवा में निर्माणाधीन कार्य के मिस्त्री की हत्या कर दिया गया था। इस मामले का खुलासा करते हुए मोरवा थाना निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक विजय रावत ग्राम कोचिला की रानी सिंह गोंड़ एवं दो अन्य नाबालिकों को साथ रखकर मोरवा में निजी ठेकेदार के नीचे कार्य किया करता था।
मिस्त्री विजय रावत से दोनों नाबालिक अपने मजदूरी का भुगतान चाह रहे थे जिन्हें वह कई दिनों से टाल रहा था। जिससे गुस्साए दोनो नाबालिकों ने सोमवार की रात 2 बजे गहरी नींद में सोते विजय रावत को सरिया से मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस तलाश में जुट गई जिन्हें चश्मदीद रानी सिंह को निशानदेही एवं मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की शाम चटका के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 54/20 धारा 302,34 के तहत पंजीबध्द कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से आरोपियों को उप जेल पचौर भेज दिया गया है।