जयंत परियोजना में भी हो सकती है कार्यवाही......?जयंत,सिंगरौली।। NCL खडिया परियोजना में कोयला चोरी को लेकर मचे घमासान के बीच परियोजना के ओर से कार्यवाही शुरू कर दिया गया है जिसमें कोल परिवहन मे लगे ट्रैलर क्रमांक UP 64 H 8766 ट्रैलर क्रमांक CG 04 MC 2052 एवं पेलोडर क्रमांक 37 जो ( मेसर्स लैंको अनपरा पावर लिमिटेड) को खडिया परियोजना से ब्लैक लिस्ट कर दिया साथ ही साथ एन.सी.एल के सभी परियोजनाओं से भी इन सभी वाहनों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है यह एन.सी.एल के किसी भी परियोजना मे अब नहीं चल सकेंगे।
विनोद कुमार सिंह
जयंत परियोजना में कोयला चोरी मामले में चल रही है जाचं मुख्यालय की टीम कर रही है कोयला चोरी मामले में जाचं।
जयंत परियोजना के अधिकारियों का भी फुल रहे हैं हाथ पाव विजिलेंस की टीम कर रही है जाचं। जिसको देखते हुए जयंत परियोजना के सिक्योरिटी बेरियल पर भी सूचना चस्पा कर दिया गया है