विनोद कुमार सिंह
सिंगरौली।। NCL अमलोरी परियोजना में मेंटेनेंस विभाग के लापरवाही के कारण होल पैक डंपर के चालक का जान जाने से बचा।
आपको बता दें 20 2 19 को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब परियोजना का होल पैक डंपर चलते चलते डंपर के पीछे के सारे टायर डंपर से अलग हो गए। जिससे होल पैक डंपर बीच रास्ते में बैठ गया। ड्राइवर की किस्मत अच्छी रही जो इस घटना में बाल-बाल बच गया। लेकिन परियोजना के कुछ लोगों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि मेंटेनेंस विभाग के लोग परियोजना के किसी भी वाहनों का अच्छे से मेंटेनेंस नहीं करते जिससे इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं।
जिम्मेदारों ने मुंह पर लगा रखा ताला
जब इस मामले में उर्जांचल टाईगर की टीम ने जिम्मेदारों से संपर्क किया तो किसी ने भी कोई जवाब नहीं दिया।