उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सोने के बड़े भंडार मिलने का दावा गलत निकाला। इस दावे को लेकरअब जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) की सफाई आई है। GSI का कहना है कि सोनभद्र में 3 हजार टन सोने का भंडार नहीं मिला है, जैसा कि डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिशियल बता रहे हैं।
जियोलजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) ने बताया कि खदान में 3000 हजार टन नहीं, बल्कि सिर्फ 160 किलो सोना होने का दावा किया है। जीएसआई के निदेशक डॉ.जी.एस. तिवारी ने बताया कि सोनभद्र की खदान में 3000 टन सोना होने की बात जीएसआई नहीं मानता। सोनभद्र में 52806. 25 टन स्वर्ण अयस्क होने की बात कही गई है न कि शुद्ध सोना। सोनभद्र में मिले स्वर्ण अयस्क से प्रति टन सिर्फ 3. 03 ग्राम ही सोना निकलेगा। पूरे खदान से 160 किलो सोना ही निकलेगा।
तिवारी ने कहा कि सोनभद्र में सोने की तलाश अभी जारी है। जीएसआई का सर्वे अभी चल रहा है। वहां पर और सोना मिलने की संभावना से अभी इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन अभी जो अयस्क मिला है, उससे 160 किलो ही सोना निकलेगा।
पढिए : सोनभद्र में मिला सोने का भंडार : देश फिर कहलाएगा सोने की चिड़िया !
पढिए : सोनभद्र में मिला सोने का भंडार : देश फिर कहलाएगा सोने की चिड़िया !