नई दिल्ली।।जामिया के बाद दिल्ली के शाहीन बाग में आज एक युवक ने गोली चला दी। गोली चलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि गोली से किसी की कोई हताहत की सूचना नहीं है। पुलिस का कहना है कि युवक ने हवाई फायरिंग की है। उसे हिरासत में ले लिया गया है।
#WATCH Delhi: Man who had fired bullets in Shaheen Bagh area being taken away from the spot by police. pic.twitter.com/lenDhRcWGD— ANI (@ANI) February 1, 2020
शाहीन बाग में पिछले कई दिनों से सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन में काफी ज्यादा महिलाएं शामिल हो रही हैं।
धर दिल्ली पुलिस के डीसीपी चिन्मय बिसवाल ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि यह फायरिंग हवा में की गई थी, हालांकि पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। हमलावर को गिरफ्तार करके उसे सरिता विहार थाने में ले जाया गया है, वहां उससे पूछताछ की जा रही है।